Thursday, 15 December 2011

प्रियदर्शनी इन्दिरा

प्रिय दर्शनी इन्दिरा
                                                                                                विजय सिंह मीणा
स्वर्ग में जब इन्दिरा पहुँची ,
सामने ही यमराज के काउंटर पर ,
भीड़ की एक लम्बी कतार
भीड़ से उकताते हुए ,चश्मे को हटाते हुए,
काउंटर पर बैठे सज्जन बोले ,
जी कहिये क्या काम है
मन्द्दिम स्वर में इन्दिरा ने कहा ,
जी मुझे महात्मा गाँधी जी का पता चाहिये
सज्जन बोले ,
उन्हें तो इस वक्त नेहरु जी की बैठक  में होना चाहिये
आखिर ढूँढ़ते ढांढते गाँधी जी को पा ही लिया
देखते ही गाँधी जी ने गले लगा लिया
कहो बेटी मेरे भारत के क्या हाल है ?
क्या भारत रामराज्य, धर्म और अहिंसा से मालामाल है
बापू, रामराज्य का स्थान आतंकवाद ले रहा है
धर्म और अहिंसा किताबों में कैद हो रहा है
सभी कुछ तो परम्परा गत हो रहा है ,
आपको तो तो एक गोली का दर्द अब तक हो रहा है ,
मगर मेरा तो सारा शरीर छलनी हो रहा है

No comments:

Post a Comment